
नई दिल्ली। भारतीय टीम (Team India) के फैन दुनियाभर में हैं। फिलहाल टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के दौरे (Australia Tour) पर है। हाल ही खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर हिसाब बराबर कर लिया है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट एंकर क्लॉय अमांडा बेली (Chloe Amanda Bailey) ने शुभमन गिल के लिए दुआ की। दरअसल, एंकर क्लॉय अमांडा बेली भारतीय क्रिकेट टीम की बड़ी फैन हैं, खासकर विराट कोहली की।
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इस खूबसूरत एंकर ने इस बार विराट कोहली से नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे से कुछ कहा है। दरअसल, क्लॉय अमांडा बेली मुकाबले के आखिरी दिन शुभमन गिल की फीफ्टी पूरी होने की दुआ कर रही थी।

अमांडा ने मांगी माफी
क्लॉय के इस ट्वीट को एक भारतीय फैन ने कमेंट किया और उनसे कहा कि रहाणे को कोई जिंक्स बुलाए तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। इस कमेंट के बाद क्लॉय अमांडा बेली ने माफी मांग ली।

कोहली को दी थी सलाह
क्लॉय ने हाल ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में बच्चे को जन्म देने की सलाह दी थी। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी वह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कुछ ना कुछ कहती रही हैं।
Source IND vs AUS: इस खूबसूरत हसीना ने रहाणे से मांगी मदद, शुभमन गिल के लिए ऐसे की दुआ
https://ift.tt/37WLjYL
0 Comments