
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League) भी आईपीएल लीग की तरह रोमांचक होती जा रही है। इस लीग में कई ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को खुद की आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। हाल ही ऐसा ही कुछ हुआ जब एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) और सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) के बीच हुए मैच में जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) एक ही गेंद पर 2 बार रन आउट हो गए।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 6 रन से जीता मैच
इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने पहले खेलते हुए 159/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 153 रन ही बना पाई और एडिलेड ने ये मैच 6 रन से जीत लिया। इस मैच में जेक वेदराल्ड ने शानदार कैच लिया जिसको लेकर उनकी तारीफ भी हुई। वहीं एक ही बॉल पर दो बार रन आउट होने वाला वेदराल्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Source Big Bash League: जब एक ही बॉल पर दो बार आउट हुआ ये खिलाड़ी, वीडियो देख नहीं होगा यकीन
https://ift.tt/36bwHDx
0 Comments