
आपने अब तक अंडरवियर में सोना छिपाकर कर तो लोगों को तस्करी करते सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी को अंडरवियर में समोसे छिपाकर तस्करी करते सुना है। नहीं ना! तो आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक व्यक्ति को अंडरवियर में समोसे छिपाकर तस्करी करने में मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Tattoo बनवाने की सनक में ‘खूबसूरत शैतान’ बना शख्स, घरवालों ने किया पहचानने से इंकार
यह मामला इंग्लैंड के बर्मिंघम का है। जैसे ही इस स्मगलिंग का पर्दाफाश हुआ तो पता चला कि ये शख्स जेल से पेरोल पर छूटा था और वापस जेल के अंदर जाते वक्त अंडरवियर में समोसे ले जा रहा था। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कहा, 'सेल में पुलिस अच्छे स्तर का नाश्ता नहीं देती, इस वजह से वह ऐसा कर रहा है।'
अंडरवियर में छिपाकर ले जा रहे थे 32 लाख का सोना, ऐसे खुली पोल
वैसे इस खबर के वायरल होने के बाद से कई लोगों का हंस हंस के हाल बुरा हो गया है। अब इस समय कई लोग इंग्लैंड पुलिस का मजाक बना रहे हैं तो कई लोग इस मामले को जानने के बाद हंस-हंस कर लौट-पौट हो रहे हैं।
दिन में तीन बार रंग बदलता है शिवलिंग, इसके छोर की नहीं है कोई सीमा
Source पुलिस के खौफ से अंडरवियर में इस शख्स ने छुपाए समोसे, पकड़े जाने पर हुआ होश उड़ाने वाला खुलासा
https://ift.tt/2XbkI3T
0 Comments